Friday, 17 October 2014

Man Booker Prize 2014

Man Booker Prize 2014


Man-Booker-Prize-2014
1) अंग्रेजी साहित्य के प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार का वर्ष 2014 का संस्करण (Man Booker Prize 2014) ऑस्ट्रेलियाई लेखक रिचर्ड फ्लानागन (Richard Flanagan) को 14 अक्टूबर 2014 को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार उनकी किस कृति के लिए प्रदान किया गया है? –The Narrow Road to the Deep North
विस्तार: उल्लेखनीय है कि यह पुस्तक (‘The Narrow Road to the Deep North’) द्वितीय विश्व युद्ध में थाईलैण्ड-बर्मा के बीच बनाई गई कुख्यात “डेथ रेलवे” (Death Railway) के निर्माण पर आधारित है जिसके निर्माण में लगभग एक लाख लोगों को अपनी जान देनी पड़ी थी। इस पुरस्कार के लिए 50,000 ब्रिटिश पाउण्ड (79,530 अमेरिकी डॉलर) प्रदान किए गए। यह पहला मौका था जब मैन बुकर पुरस्कार सभी अंग्रेजी साहित्यकारों के लिए खोला गया था। इससे पहले यह पुरस्कार सिर्फ यूनाइटेड किंग्डम (UK), राष्ट्रमण्डल समूह के सभी सदस्यों, रिपब्लिक ऑफ आयरलैण्ड तथा जिम्बाब्वे के लेखकों को उनकी अंग्रेजी कृतियों के लिए प्रदान किया जाता था।
………………………………………………………………..
2) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 13 अक्टूबर 2014 को शहरी सहकारी बैंकों (urban co-operative banks -UCBs) को वित्तीय रूप से सुदृढ़ और भली प्रकार से प्रबन्धित बैंकों की श्रेणी (financially sound and well managed – FSWM) में लाने के लिए एक अतिरिक्त शर्त की घोषणा की है। यह अतिरिक्त शर्त क्या है? – कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (CBS) को लागू करना
विस्तार: उल्लेखनीय है कि अभी तक शहरी सहकारी बैंकों को FSWM की श्रेणी का बैंक घोषित किया जाने के लिए जिन शर्तों को पूरा करना पड़ता था उनमें प्रमुख हैं – सकल गैर-निष्पादित परिसम्पत्तियाँ (Gross NPAs) 7% से कम हों, शुद्ध गैर-निष्पादित परिसम्पत्तियाँ (Net NPAs) 3% से कम हों तथा पूँजी से जोखिम वाली परिसम्पत्तियों का प्रतिशत (capital to risk weighted assets ratio) 10% से कम न हो। अब RBI द्वारा CBS से सम्बन्धित यह नई शर्त लगाने का अर्थ हुआ कि इस शर्त को शहरी सहकारी बैंकों द्वारा नई शाखाओं को खोलने, नए ATM लगाने तथा व्यवसाय संवर्द्धन सम्बन्धी अन्य प्रस्तावों को पारित करने के लिए अनिवार्य बनाया जायेगा। वैसे शहरी सहकारी बैंकों के लिए RBI की तमाम अन्य शर्तें भी लागू हैं जिनपर नज़र रखी जाती है।
………………………………………………………………..
3) 13 अक्टूबर को जारी किए गए वर्ष 2014 के वैश्विक भूख सूचकांक (Global Hunger Index 2014 – GHI) में भारत को किस स्थान पर रखा गया है? – 55वें स्थान पर (कुल 76 देशों में से)
विस्तार: इस सूचकांक को इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IFPRI) द्वारा जारी किया गया जिसमें देशों को भूख की समस्या से लड़ने की क्षमता के आधार पर अंक देकर विभिन्न स्थानों पर रखा जाता है। भारत को इस साल 17.8 अंक मिले हैं तथा वर्ष 2013 की इसी सूची के अपने 63वें स्थान से भारत ने कुल 8 स्थान का सुधार किया है। इस सूचकांक के अनुसार भारत ने पिछले एक साल अपनी स्थिति में काफी सुधार किया है तथा भूख के कारण कुपोषित बच्चों की भरमार वाले देशों के साथ अब उसे नहीं रखा गया है। उल्लेखनीय है कि भारत ने वर्ष 2005-06 से 2013-14 के बीच खासकर बच्चों के पोषण के सम्बन्ध में काफी सुधार किया है। इस सूची में भारत ने 57वें स्थान पर काबिज पाकिस्तान और बांग्लादेश पर बढ़त ली है। लेकिन वह 44वें स्थान पर काबिज नेपाल और 39वें स्थान पर काबिज श्रीलंका से अभी भी पीछे है।
………………………………………………………………..
4) 14 अक्टूबर 2014 को जारी केन्द्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार सितम्बर 2014 के दौरान थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित भारत की मुद्रास्फीति की दर 2.38% के दर तक गिर गई। यह किस माह के बाद की निम्नतम मुद्रास्फीति दर है? – अक्टूबर 2009
विस्तार: उल्लेखनीय है कि एक माह पहले अगस्त 2014 के दौरान थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर 3.74% थी। सितम्बर के दौरान दर गिर कर 2.38% पर पहुँचने का मुख्य कारण खाद्य पदार्थों और तेल के मूल्य में आई कमी रहा। वहीं सितम्बर 2014 के दौरान उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित मुद्रास्फीति की दर भी गिर कर 6.46% के स्तर पर आ गई जोकि जनवरी 2012 के बाद की न्यूनतम दर है।
………………………………………………………………..
5) अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की निर्माणाधीन रिहायशी इमारत 432 पार्क एवेन्यू (432 Park Avenue) हाल ही में चर्चा में क्यों आई? – 1,396 फीट की ऊँचाई के साथ यह अब न्यूयॉर्क की सबसे ऊँची इमारत हो गई है
विस्तार: 432 पार्क एवेन्यू न्यूयॉर्क शहर के मध्य मैनहेटन (Manhattan) क्षेत्र में स्थित है तथा इस रिहायशी इमारत का निर्माण ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। इसमें 104 शानदार कोण्डोमीनियम अपार्टमेण्ट स्थित हैं। 1,396 फीट की ऊँचाई के साथ इसकी ऊँचाई वन वर्ल्ड ट्रेड सेण्टर से 30 फुट अधिक हो गई है। 432 पार्क एवेन्यू अब अमेरिका की तीसरी सबसे ऊँची इमारत है और रिहायशी इमारतों में यह विश्व की कुछ सबसे ऊँची इमारतों के साथ कतार में आ खड़ी हुई है।
………………………………………………………………..
6) भारत की महिला पुलिस इंस्पेक्टर शक्ति देवी को हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के पुलिस प्रभाग के अंतर्राष्ट्रीय महिला पुलिस शांतिरक्षक पुरस्कार 2014 (UN’s Police Division’s International Female Police Peacekeeper Award 2014) से सम्मानित किया गया है। उन्हें अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के मिशन में उल्लेखनीय कार्य के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है। शक्ति देवी भारत के किस राज्य के पुलिस विभाग में कार्यरत हैं? – जम्मू एवं कश्मीर
विस्तार: उन्हें यह सम्मान अफगानिस्तान के विभिन्न स्थानों पर संयुक्त राष्ट्र की पुलिस परिषद (UN Women Police Councils) की स्थापना में किए उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान अक्टूबर 2014 के दौरान कनाडा के विन्नीपेग (Winnipeg) में प्रदान किया गया।
………………………………………………………………..
7) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के गोडार्ड इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस साइंसेज़ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2014 का सितम्बर माह अब तक का सबसे गर्म सितम्बर रहा है। यह माह वर्ष 1951 से 1980 के बीच के सभी सितम्बर माह के औसत तापमान से 0.78 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म रहा। इससे पहला किस वर्ष का सितम्बर माह अब तक का सबसे गर्म सितम्बर माह रहा था? – 2005 का
विस्तार: इन आंकड़ों से इस बात की संभावना और बढ़ गई है कि वर्ष 2014 अब तक का सबसे गर्म हो जाए। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 का अगस्त माह भी अभी तक का सबसे गर्म रहा था। वर्ष 2014 के अधिक गर्म रहने का एक मुख्य कारण सागरों के तापमान में वृद्धि तथा अल नीनो प्रभाव (El Nino Effect) को माना जा रहा है।
……………………………………………………………….

No comments:

Post a Comment